Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
हेमंत सरकार की मईया योजना पर मचा बवाल, मामला पहुंचा कोर्ट, हुई राजनीतिक बयान बाजी तेज
JHARKHAND:मंईयां योजना को लेकर झारखंड में बवाल मच गया है. दरअसल शनिवार को सिमडेगा के रहने वाले विष्णु साहू ने हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल किया हैं। जिसमें बताया गया है कि राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाला है और सरकार जनता को लुभाने के लिए ये योजना लाई है। इस मामले पर झारखंड में राजनीतिक बवाल के साथ महिलाएं सड़क पर उतर कर इसका विरोध कर रही हैं।
बता दें कि महिलाओं द्वारा बीजेपी पार्टी का पुतला दहन किया गया.
वहीं मंईयां योजना को लेकर हाईकोर्ट में पीआईएल किए जाने को लेकर महिलाएं भाजपा पर सवाल खड़े कर रही हैं।
वहीं इस पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हमे सरकार की इस योजना से कोई मतलब नही है, हेमंत सोरेन द्वारा खुद पीआईएल दाखिल किया गया हैं।
इस मामले पर झामुमो का कहना है कि जिसने भी कोर्ट में पीआईएल दाखिल किया है वह शातिर धूर्त भाजपाई है।भाजपा के पास अब कोई काट नहीं है इसलिए वह इस तरह की हथकंडे अपना रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नहीं चाहती है कि हेमंत सोरेन महिलाओं के लिए कोई योजना लेकर आए