Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
हेमंत सोरेन का 49 वां जन्मदिन, कार्यकर्ताओं के बीच काफी उत्साह
Jharkhand:झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का 49वां जन्मदिन बहुत ही धूमधाम के साथ मुख्यमंत्री आवास में मनाया जा रहा है।इस बीच झारखंड के तमाम नेता और कार्यकर्ता उन्हें बधाई देने मुख्यमंत्री आवास पहुंच रहे हैं। सभी कार्यकर्ता उपहार के साथ मुख्यमंत्री को जन्मदिन का बधाई दे रहे हैं ।
इन सब के बाद केक की बात करें तो जन्मदिन के अवसर पर 49 पाउंड का केक लाया गया, साथ ही पूरे मुख्यमंत्री आवास को हरे और सफेद बलून से सजाया गया है। मुख्यमंत्री आवास में ऐसा लग रहा है मानो कार्यकर्ता किसी त्योहार को मना रहे हैं। कई ऐसे कार्यकर्ता है जो ढोल नगाड़े और मांदर के धुन और गीत के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर सी एम को बधाई दे रहे हैं। सभी कार्यकर्ताओं में एक अलग सा ही उत्साह देखा जा रहा है।