Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल से ओबीसी समाज असंतुष्ट कहा ,राज्य में जल्द करवाया जाए जातिय जनगणना
JHARKHND:ओ.बी.सी. एकता अधिकार मंच के झारखंड प्रदेश केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और तमाम मंत्रिमंडल को शुभकामना और बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि यह उम्मीद है। कि राज्य के विकास में ईमानदारी पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे। हम सभी लोग यह उम्मीद करते हैं कि उनके नेतृत्व में राज्य का सर्वांगीण विकास हो।
हमारी 11 मांगो को जल्द किया जाए पुरा
उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि राज्य में जाति आधारित जनगणना कार्य जल्द से जल्द कराकर जनसंख्या के अनुपात में ओ.बी.सी. को सभी क्षेत्रों में हिस्सेदारी व भागीदारी सुनिश्चित कर हमारी 11 सूत्री मांगो में जो राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले क्षेत्राधिकार में है, उसे अविलम्ब लागू करें साथ ही जो केंद्र सरकार के अंतर्गत की मांग हैं उसे राज्य सरकार से पारित कराकर केंद्र को प्रस्ताव भेजने का कार्य करें।
ओबीसी को समाज में दी जाए उचित भागीदारी
वहीं मंत्रिमंडल के गठन के बाद ओ.बी.सी. समाज सरकार पर सवाल उठा रही है कि मंत्रिमंडल में ओबीसी समाज भागीदारी नही रही जो की चिंताजनक है। ओ.बी.सी. एकता अधिकार मंच यह मांग करता है कि सभी क्षेत्रों में ओ.बी.सी. का उचित भागीदारी सुनिश्चित करें।
राज्य में जल्द करवाया जाए जातिय जनगणना
वहीं इस बीच केंद्रीय महासचिव श्रवण कुमार ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने शपथ ग्रहण करने के पहले राज्य में जातिय जनगणना कराने के लिए विधानसभा और मंत्रिमंडल से प्रस्ताव घोषणा कर पारित किया। लेकिन अभी तक जनगणना नही करवाया जा रहा हैं। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द जातीय जनगणना करवाने की मांग की हैं।