Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Jharkhand:हेमंत कैबिनेट में 11 सदस्यों ने मंत्रिमंडल का आज शपथ लिया. बता दे कि राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार की ओर से गोपनीयता पद की शपथ दिलायी गई. जिसमें कांग्रेस के 4 झामुमो के 6 और राजद के 1 सदस्य मंत्रिमंडल में शामिल है. वहीं इनमे से 6 नए चेहरों नें इस बार शपथ लिया हैँ. हालांकि सभी को विभाग नहीं दिया गया हैँ कैबिनेट की बैठक में मुख़्यमंत्री द्वारा सभी को विभाग बाटा जायेगा तो आइए जानते हैं किन 11 सदस्यों नें आज शपथ लीं हैँ.
संजय प्रसाद यादव (राजद )
दीपिका पांडेय (कांग्रेस )
शिल्पी नेहा तिर्की (कांग्रेस )
इरफ़ान अंसारी (कांग्रेस )
राधाकृष्ण किशोर (कांग्रेस)
दीपक बिरुआ (झामुमो)
रामदास सोरेन (झामुमो)
सुदिव्य सोनू (झामुमो )
चमरा लिंडा (झामुमो)
योगेंद्र महतो (झामुमो )
हाफिजूल हसन (झामुमो)