Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
15 दिसंबर से सीएम नीतीश की यात्रा शुरू, पश्चिमी चंपारण से यात्रा हो रही हैं शुरुआत
Bihar:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बिहार भ्रमण यात्रा की शुरुआत 15 दिसंबर से होना तय हुआ है। इस दौरान मुख्यमंत्री जिलों के भ्रमण करेंगे, साथ ही लाभुक समूहों से संवाद स्थापित करेंगे। यह लाभुक समूह खास कर महिलाओं की होगी। जो सभी जिलों में जीविका दीदी, आंगनबाड़ी दीदी, छोटे-छोटे कुटिल उद्योगों से जुड़े वैसे समूह जो सरकार की ओर से दी जानेवाली सहायता केबल संचालित होती है। खासकर यात्रा का मुख्य उद्देश जिला में संचालित योजनाओं की समीक्षा करना शामिल है। जिसमें सात निश्चय योजना का फेज 1 फेज 2 एवंम जलजीवन हरियाली महत्वपूर्ण है। इस दौरान मुख्यमंत्री नई परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से सभी जिलों के जिला अधिकारी को कार्यक्रम के प्रबंध के लिए आदेश दिया गया है।