Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Bihar:राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है, जहां 2021 में हुए इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर रूपेश हत्याकांड में कोर्ट ने मुख्य आरोपी ऋतुराज समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया है। इसके साथ ही पटना पुलिस की थ्योरी बुरी तरह से फेल हुई है।
बता दें कि रूपेश हत्याकांड के बाद पटना पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर ऋतुराज और उनके साथियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पटना पुलिस के द्वारा इस मामले में बड़े सफेदपोशों को बचाने की प्रयास की चर्चा हुई थी,लेकिन तब पटना पुलिस ने इसे नकार दिया था। वहीं इस मामले में आज कोर्ट के फैसले ने यह साबित कर दिया कि पटना पुलिस ने रूपेश हत्याकांड के असली गुनहगारों को बचाने का प्रयास किया था।वहीं मिली जानकारी के अनुसार पटना के चर्चित इंडिगो स्टेशन इंचार्ज रूपेश हत्याकांड में कोर्ट का बड़ा फैसला आया है। इस हत्याकांड के चारों आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है।
हत्याकांड के चारों आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था। कोर्ट ने आज फैसला देते हुए कहा कि चारों के खिलाफ पुलिस के पास कोई सबूत नहीं है। आरोपियों को बरी किया जाता है। पटना सिविल कोर्ट ने यह बड़ा फैसला सुनाया है।
क्या हैं मामला
दरअसल पटना के पुनाईचक इलाके में 12 जनवरी 2021 को इंडिगो मैनेजर रूपेश की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह हत्याकांड चर्चित हुआ था। जिसके बाद पीएमओ तक यह मामला गया था। जहां मामले में 350 पेज का आरोप पत्र पुलिस ने दाखिल किया था। जिसके बाद चारों आरोपी ऋतुराज, सौरभ, पुष्कर और आर्यन जायसवाल को बरी कर दिया गया है।