Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
23 दिसंबर से होगी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ घोटवा टोला से होगी ‘प्रगति यात्रा’ की शुरुवात
PATNA:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर से अपनी बहुप्रतीक्षित ‘प्रगति यात्रा’ की शुरुआत पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर के घोटवा टोला से करेंगे. इस ऐतिहासिक यात्रा को लेकर तैयारियां तेज़ी से पूरी की जा रही है. जिला प्रशासन लगातार गांव में डेरा डाले हुए है और अधूरे विकास कार्यों को युद्ध स्तर पर पूरा करने में जुटा हुआ है.
पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर को घोटवा टोला से ‘प्रगति यात्रा’ की शुरुआत करेंगे. इसको लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं.सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करें और विकास कार्यों को गति दें.वहीं बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में लगभग 5 सौ पुलिस के जवान व अधिकारी अलग-अलग जगह पर लगाए जाएंगे साथ ही महत्वपूर्ण जगहों पर डीएसपी रैंक के अधिकारी तैनात रहेंगे. भारत नेपाल बॉर्डर देखते हुए भी सुरक्षा व्यवस्था के करें इंतजाम किए गए.
मुख्यमंत्री की इस यात्रा का उद्देश्य विकास कार्यों की जमीनी हकीकत को परखना और जनता से सीधा संवाद करना है. इस दौरान वे विभिन्न योजनाओं की प्रगति का जायजा लेंगे और लोगों की समस्याएं सुनेंगे.गांव में प्रशासनिक टीमों की लगातार उपस्थिति से क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार हुआ है. स्थानीय लोग मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर उत्साहित हैं और इस पहल को विकास के नए आयाम के रूप में देख रहे हैं.