Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
अररिया में एक युवती की जिस लड़के के साथ शादी तय हुई थी,उसी लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पहले तो अपराधियों को हायर किया और अपने होने वाले पति दीपक पर गोली चलवा दी. इस वारदात को अंजाम देने के लिए युवती और उसके बॉयफ्रेंड ने अपराधियों को 50 हजार रुपये की सुपाड़ी भी दी थी. अररिया पुलिस ने गोलीकाण्ड पर बड़ा खुलासा करते हुए आरोपी युवती समेत 5 को गिरफ्तार किया है. अररिया एसपी अमित रंजन ने बताया कि इस कार्रवाई में 2 देसी पिस्टल,2 मैगजीन, 4 कारतुश,2 मोबाइल फोन और 30 हजार रुपये भी जब्त किया है. बता दें कि बीते 24 दिसंबर को पलासी थाना क्षेत्र में किशनगंज के रहने वाले बैंक कर्मी दीपक कुमार पर अपराधियों ने गोली चला दी थी. घायल दीपक को बच गया. वही SP के निर्देश पर SIT गठित कर गोलीकाण्ड का खुलासा कर दिया गया है.