Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Gujrat:गुजरात के रहने वाले एक युवक को कन्हैयालाल के समर्थन में पोस्ट लिखने के बाद जान से मारने की धमकी मिली। गुजरात के सूरत में रहने वाले इस शख्स का नाम युवराज पोखराना (Yuvraj Pokhrana) है। युवराज पोखराना (Yuvraj Pokhrana) को धमकी मिली है कि कन्हैयालाल की तरह उसका भी गला रेतकर हत्या कर दी जायेगी। इस घटना के बाद से शख्स का पूरा परिवार दहशत में जी रहा है। युवक ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई उसने खुद के साथ-साथ अपने परिवार की सुरक्षा की भी मांग की है।
युवराज ने बताया कि उसके दादा जी और पिता उदयपुर के रहने वाले हैं। वो सभी लोग कन्हैयालाल की हत्या के बाद से ही काफी परेशान हैं। युवराज ने सोशल मीडिया पर कन्हैयालाल की हत्या को लेकर कुछ प्रतिक्रिया दी थी जिसके बाद से ही उसे भी जान से मारने की धमकी मिलने लगी। उसने इस संबंध में सूरत पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है और सुरक्षा की मांग की है।
युवराज पोखराना (Yuvraj Pokhrana) का कहना है कि मैंने कोई उकसाने वाली प्रतिक्रिया नहीं दी। बस मैंने अपने सोशल मीडिया अकांउट्स पर लिखा था कि एक समुदाय विशेष के लोगों के द्वारा कन्हैयालाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इससे उस समुदाय के कुछ लोग नाराज हो गए और उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं उन लोगों ने कन्हैलाल की तरह गला काटने तक की भी धमकी दी।