Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Kanwar Yatra 2022: कावंड यात्रा को लेकर गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ये दिशा निर्देश
Kanwar Yatra 2022:सावन के महीने की शुरुआत हो चुकी है। सावन की शुरुआत होते ही शिव भक्तों की कावड़ यात्रा भी शुरु हो गई है। गुरुवार से देश की पवित्र नदियों से शिव मंदिरों में जल अर्पित करने के लिए कांवड़ यात्रियों के जत्थे रवाना हो गए हैं। उत्तर प्रदेश समेत देश के अनेक राज्यों में बड़े पैमाने पर ये यात्राएं निकाली जाती हैं। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से आशंका जताई गई है कि कट्टरपंथियों और आंतकवादियों के द्वारा कावड़ यात्रियों को निशाना बनाया जा सकता है। जिसको देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कावड़ यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
गृह मंत्रालय ने दिशा निर्देश जारी करते हुए उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों को सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने का निर्देश दिया है। भारतीय रेलवे बोर्ड को भी खतरे को देखते हुए ट्रेनों की सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दिशा निर्देश के मुताबिक कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी तरह के खतरे से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाना चाहिए।
सावन के महीने में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और राजस्थान समेत कई राज्यों के कांवड़िये पैदल गंगा जल लेने हरिद्वार और ऋषिकेश जाते हैं और इसके बाद अपने घर लौटकर मंदिरों में भगवान शिव को चढ़ाते हैं। इसलिए इन दोनों शहरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की आशंका को देखते हुए सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन और सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखी जा रही है।