Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
West Bengal:पश्चिम बंगाल की राजनीति में इस बार बड़ा खेला होने वाला है। इस बात का दावा पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में लगे टीएमसी के पोस्टर कर रहे हैं। टीएमसी प्रदेश की राजनीति में बदलाव करने के लिए नई पीढ़ी को आगे बढ़ा रही है। पार्टी की ओर से कोलकाता में जगह-जगह पर नए पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की जगह टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी का चेहरा है। इन पोस्टरों में लिखा हुआ है, छह महीने में नयी और सुधरी हुई तृणमूल कांग्रेस अस्तित्व में आयेगी।
साल 1998 से शुरु हुई टीएमसी में ऐसा पहली बार देखना को मिला है जब पार्टी की ओर से जारी पोस्टर में ममता बनर्जी का चेहरा ना हो। इस पोस्टर को लेकर अभी तक पार्टी के किसी भी नेता ने कुछ भी बोलने से चुप्पी साधी हुई है। अभिषेक बनर्जी के काफी करीबी कहलाने वाले टीएमसी राज्य के महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि इन पोस्टर्स में कुछ भी गलत नहीं है। कुणाल घोष का कहना है कि समय-समय पर अभिषेक बनर्जी कहते रहे हैं कि हमें खुद को सीखने और सुधार करने की जरूरत है, हमें जनता की आकाक्षाओं को पूरा करने की जरूरत है। इसलिए हो सकता है कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके भाषणों को लेकर पोस्टर्स लगाए हों।
वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने इन पोस्टर्स को लेकर कहा कि ये पोस्टर टीएमसी में अंदरूनी पार्टी संघर्ष का नतीजा थे। उन्होंने कहा कि टीएमसी में एक साल से आंतरिक संघर्ष जारी है। चाहे वे अच्छे के लिए हो या फिर बुरे के लिए। लेकिन इस सच्चाई को स्वीकार करने में कोई बुराई नहीं है कि ममता बनर्जी अभी भी हैं और टीएमसी की प्रेरक शक्ति रहेंगी।