Bihar news: अब केजरीवाल मॉडल को देखने के लिए दिल्ली जाएगी बिहार की टीम

Bihar news:अब केजरीवाल मॉडल को देखने के लिए बिहार की शिक्षा विभाग टीम दिल्ली जाएगी। शिक्षा मंत्री बनते ही चंद्रशेखर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा में सुधार लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। राजधानी दिल्ली में सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर काफी बेहतरीन है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का शिक्षा मॉडल बहुत ही सराहनीय है। हमने अधिकारियों से बात की है हम दिल्ली जाकर वहां के शिक्षा मॉडल को देखेंगे और समझेंगे।

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखकर ने कहा कि दुनियाभर से लोग केजरीवाल शिक्षा मॉडल को देखने के लिए आ रहे हैं। कुछ ना कुछ तो उसमें जरुर है। हम भी जाकर उनके शिक्षा मॉडल को देखेंगे और अपने राज्य में शिक्षा के स्तर को उसी प्रकार करने का प्रयास करेंगे। बीजेपी पर निशाना साधते हुए शिक्षामंत्री ने कहा, जिनको नफरत पढ़ाना है वह पढ़ाएं, हमें मोहब्बत पढ़ाना है, जिनको संप्रदायवाद पढ़ाना है वो पढ़ाएं, हमें ग्लोबल जस्टिस पढ़ाना है।

शिक्षा मंत्री ने आगे कहा,  जो शिक्षक वर्ग संचालित कर अच्छे ढंग से पढ़ाएंगे उनको रिजल्ट मिलेगा और उनका वेतन भी उसी अनुसार होगा। शिक्षकों की बहाली को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सरकारी नौकरी देने को लेकर चिंतित हैं। मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर घोषणा भी की है कि जल्द ही ज्यादा से ज्यादा बहाली होगी। शिक्षा मंत्री ने इस दौरान कई सवालों से पल्ला झाड़ा, सरकारी स्कूलों में विधायक, सांसद के बच्चों के पढ़ने के सवाल पर पल्ला झाड़ा और कहा कि अभी बोल दूंगा तो छू मंतर हो जायेगा।

 

 

50 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off