Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Mulayam Funeral: पंचतत्व में विलीन मुलायम सिंह, बेटे अखिलेश ने दी मुखाग्नि
Mulayam Funeral: समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का उनके पैतृक निवास स्थान सैफई में अंतिम संस्कार हो गया। उनके बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी।
Mulayam Funeral: बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री मुलायम सिंह का निधन सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हुआ था। वे कई बीमारियों से लड़ रहे थे एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे। सोमवार शाम को ही उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास उत्तर प्रदेश के इटावा के सैफई पहुंच गया। वहां उनके अंतिम दर्शन करने वालों का तांता लगा रहा।
सैफई में पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुलायम सिंह यादव पंचतत्व में विलीन हुए। ‘नेताजी’, को उनके बेटे अखिलेश यादव ने मुखाग्नि दी।
Mulayam Funeral: इससे पहले उनके अंतिम संस्कार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए। यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार शाम को सैफई जाकर मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद मंगलवार सुबह भी सीएम योगी सैफई पहुंच गए। उनके अलावा प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी पहुंच गए। उन्होंने अखिलेश यादव के हाथों को अपने हाथ में लेकर उन्हें सांत्वना दी।
Mulayam Funeral: इनके अलावा सपा सांसद जयाप्रदा, अभिनेता अभिषेक बच्चन, उद्योगपति अनिल अंबानी, सुब्रत राय सहारा, बीजेपी सांसद वरुण गांधी, राजनेता शरद यादव, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल व योग गुरु बाबा रामदेव ने भी समाजवादी नेता के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बीजेपी सांसद वरुण गांधी अखिलेश के गले लगकर रोए।
मैनपुरी और इटावा जिलों के लोगों का जनसैलाब सोमवार से उनके अंतिम दर्शन करने के लिए उमड़ रहा था। इस दौरान ‘मुलायम सिंह यादव जिंदाबाद’, ‘नेताजी अमर रहें’ के नारों से सैफई गूंज रहा है।
Mulayam Funeral: बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हो गया था। वे कई बीमारियों से ग्रसित थे और महीने भर पहले ही अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। सोमवार शाम को ही उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास इटावा के सैफई पहुंचा था। उधर मुलायम सिंह पर देश भर में शोकसभाएं कर श्रद्धांजलि दी जा रही है।