Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
ADR MP CASE: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने सांसदों की संपत्ति और उनके आपराधिक ब्यूरे को लेकर रिपोर्ट जारी की. 12 सितंबर को जारी रिपोर्ट में ADR ने कुल 776 में से 763 सांसदों के शपथपत्र का विश्लेषण किया.
देश के 763 सांसद में से — 306, यानी 40 फीसदी सांसद पर क्रिमिनल केस दर्ज है.
वहीं, लोकसभा के कुल 538 सांसदों में 232 और राज्यसभा के कुल 225 संसादी में 74 पर केस दर्ज है. कुल 194 सांसदों पर हत्या, अपहरण और महिलाओं के विरुद्ध अपराध शामिल है.
केरल और बिहार के सांसदों पर दर्ज हैं सबसे अधिक मामला
इस मामले में केरल के 29 में से 23 और बिहार 56 में से 41 सांसदों की संख्या के साथ सबसे आगे हैं.
पार्टीवार आंकड़ों की बात करें तो सबसे अधिक बीजेपी के 385 सांसदों में से 139 सांसदों पर मुकदमे दर्ज हैं .
दूसरे नंबर पर काँग्रेस के 81 मे से 43.
आरजेडी के 6 में से 5 और आप के 11 में से 3 सांसदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है.
ADR ने अमीर सांसदों की स्थिति भी जारी की है
सबसे अधिक पैसे वाले 24 में से 7 सांसद तेलंगाना के हैं , जिनकी संपत्ति 100 करोड़ से अधिक है.
और बिहार के 56 में से 2 सांसद की संपत्ति 100 करोड़ से अधिक है
दिल्ली के 10 में से 2 सांसद की संपत्ति 100 करोड़ से अधिक है.
जबकि पंजाब के 20 में से 4, मध्यप्रदेश के 40 में से 3, राजस्थान के 35 में से 2, उत्तरप्रदेश के 108 में से 5 . .