Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Earthquake in Delhi: झटकों से हिली दिल्ली की धरती, घरों से बाहर निकले लोग
Earthquake in Delhi: दिल्ली-एनसीआर में धरती फिर से हिली है. इस बार भी लोगों को भूंकप के झटके काफी देर महसूस होते रहे. दिल्ली के अलावा आसपास के इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटकों की वजह से धरती काफी देर तक हिलती रही.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है, जबकि केंद्र हरियाणा के फरीदाबाद में जमीन के 10 किलोमीटर नीचे बताया गया है.बता दें कि पिछले 15 दिन में यह दूसरी बार है जब भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
इससे पहले 3 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में झटके महसूस किए गए थे. तब भूकंप की तीव्रता 6 से अधिक मापी गई थी और केंद्र नेपाल बताया गया था. नेपाल में एक के बाद एक चार झटके महसूस किए गए थे.
पहले झटका 2:25 बजे आया था तब भूकंप की तीव्रता 4.6 थी, इसके बाद 2:51 बजे दूसरा झटका आया था तब तीव्रता 6.2 मापी गई थी.
तीसरा झटका 3:06 बजे आया था जिसकी तीव्रता 3.6 थी. इसके ठीक 13 मिनट बाद चौथा झटका आया था जिसकी तीव्रता 3.1 महसूस किया गया था.रविवार को पश्चिमी अफगानिस्तान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. करीब एक सप्ताह पहले भी अफगानिस्तान के इसी हिस्से में भूकंप के तेज झटकों की वजह से हजारों लोगों की मौत हो गई थी. भूकंप के झटकों की वजह से कई गांव तबाह हो गए थे.