Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
JHARKHND:लोकसभा चुनाव में भाजपा को झारखंड में 14 में से 9 सीट मिलने के बाद बीजेपी अलर्ट हो गई है.बता दे कि जल्द ही झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाला है और इसे लेकर सभी पार्टी अपनी अपनी तैयारी में लगी हुई हैं.लेकिन विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा अलर्ट बीजेपी हो गई है. भाजपा की ओर से लगातार विधायक सांसद और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीतियां बनाई जा रही है. बता दे कि बीजेपी की ओर से झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह चुनाव प्रभारी हेमंता बिस्वा सरमा को बनाया गया है. इसके बाद चुनाव प्रभारी लगातार झारखंड आते हैं और झारखंड में अपने नेता कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हैं.
गरिबों का पैसै लूट रही राज्य सरकार
वहीं इस दौरान शिवराज सिंह चौहान राज्य सरकार को निशाने में लेते हुए कहा कि झारखंड में युवाओं का हाल बेहाल हो गया है, यहां परीक्षा होती है तो पेपर लीक कर दिया जाता है. इस राज्य में लूट अपराध और भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है. यहां की सरकार से अब जनता उब चुकी है, इसका जवाब जनता विधानसभा चुनाव में देगी. उन्होंने कहा कि राज्य को गठबंधन की सरकार ने लूटने का ही काम किया है.राज्य कहां जा रहा है इसका ध्यान गठबंधन सरकार को नहीं है उन्होंने कहा जो पैसा केंद्र गरीबों को देती है उन पैसों को राज्य कब्जा कर लेता है.वहीं उन्होंने कहा कि झारखंड में शनिवार से विधानसभा वार्ड सम्मेलन शुरू किया जा रहा है. इस बीच युवा मोर्चा से लेकर महिला सम्मिलित रहेगी और घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेगी.