Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
BIHAR:25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाए जाने मामले पर लगातार विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर हैं वही इस मुद्दे पर अब बिहार में भी राजनीति के आंच तेज होने लगी है,सभी राजनीतिक पार्टी इस आंच से अपनी-अपनी रोटी सेकते हुए नजर आ रहे हैं।
प्रधानमंत्री का यह फैसला स्वागत योग्य
बता दे कि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि केंद्र का यह फैसला स्वागत योग्य हैं। साथ रहते हुए भी हमने संविधान की हत्या होने का दर्द झेला है।हालत यह थे कि आम लोग की क्या बात करें प्रेस भी स्वतंत्र नहीं था और अब समय आ गया है कि जनता को बताया जाए कि उस समय की क्या स्थिति थी और अब सुनिश्चित करवाया जाए कि ऐसा वाक्या दोबारा दोहराया नहीं जाएगा ।
बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांगना यह उचित नहीं है
वही विशेष राज्य के दर्जा पर बोलते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि जब नीति आयोग ने यह तय कर रखा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा और ऐसी स्थिति में जब हम विशेष राज्य के दर्ज की बात करते हैं,तो यह उचित नहीं है। हालांकि बिहार काफी गरीब प्रदेश है और इसे काफी आवश्यकता हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार गरीब प्रदेश को आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं और केंद्र सरकार को जो भी संभव सहायता की आवश्यकता महसूस होगी वह जरूर करेंगे ।
तेजस्वी यादव थेथर लॉजी करते हैं
वहीं तेजस्वी यादव के ट्वीट कर पुल गिरने पर बिहार सरकार पर किए गए कटाक्ष मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहां है कि तेजस्वी को बोलने का कोई अधिकार नहीं है। भ्रष्टाचार की उपज खुद तेजस्वी है। हम 1980 से विधायक रहे हैं और बिहार की स्थिति क्या थी उनके राज्य में यह हम जानते हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव थेथर लॉजी करते हैं और थेथर लॉजी पर ही विश्वास करते हैं ।