Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
रील बनाना युवकों को पड़ गया भारी,नदी में तेज पानी के बहाव से आधा दर्जन से अधिक लोगों को बचाया डूबने से
Bihar:रील बनाना लोगों को महंगा पड़ गया बता दे कि रोहतास जिले के तुतला भवानी पास पहाड़ी झरने में नहाने और इंस्टाग्राम पर रील बनाने के दौरान नदी में तेज हुआ पानी का बहाव से आधा दर्जन से अधिक लोगों को डूबने से बचाया गया।
इस मामले पर वन विभाग के टीम ने बताया कि तुतला भवानी धाम परिसर में झरना के नीचे लोग स्नान कर रिल बनाने की कोशिश में जुटे हुए थे ।
इसी दौरान पहाड़ पर तेज बारिश होने से झरना तेज चलने लगा और नदी में पानी की बहाव तेज हो गई।
जिससे चीख पुकार के साथ अफरा तफरी मच गया। इस हादसे में वन विभाग टीम ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया ।हालंकि इस घटना से कोई हताहत की सूचना नहीं है ।
डीएफओ मनीष कुमार ने लोगों से इस बरसात में झरने से बचने की सलाह देते हुए रील नहीं बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बरसात में लोग ऐसे हादसे से बचने की कोशिश करें ।हालांकि इस घटना में वन विभाग के टीम ने सभी लोगों को रेस्क्यू कर लिया है।