Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
बिहार विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, आज होगा बजट पेश
बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र आज से यानी 22 जुलाई से शुरू हो रहा है 5 दिनों तक चलने वाले इस मानसून सत्र में प्रथम दिन अनुपूरक बजट पेश होगा। विधानसभा में इस पर 25 को जबकि विधान परिषद में 26 जुलाई को इस पर मुहर लगेगी।
दोनों सदनों में पहले दिन राज्यपाल द्वारा स्वीकृत अध्यादेशों की प्रमाणीकृत प्रतियो को सदन के पटल पर रखा जाएगा।इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2024 25 का प्रथम अनुकूलक बजट पेश होगा। दूसरे दिन 23 और 24 जुलाई को राजकीय विधायक और अन्य राजकीय कार्य होंगे.. विधान परिषद में 23 को गैर सरकारी संकल्प पेश होंगे साथी 24 और 25 को राजकीय विधेयक लाया जाएगा.. विधानसभा में 25 जुलाई को प्रथम अनुपूरक बजट पर वाद विवाद होगा और मतदान होगा इसी क्रम में विनियोग विधेयक पर भी मोहर लगेगी सत्र के अंतिम दिन 26 जुलाई को गैर सरकारी संकल्प पेश किए जाएं।
बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र काफी हंगामेदार देखने को मिल सकता है।बिहार में बढते अपराध मुकेश सहनी की पिता की हत्या के अलावा पुल का गिरना राज्य में बाढ़ की तबाही मचना शुरू हो गया।इसे लेकर विपक्ष ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है और विगत दिनों पहले कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष सड़कों पर नजर भी आया है।
हालांकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अभी विदेश दौरे पर हैं यह भी देखना होगा कि आज से शुरू हो रहे मानसून सत्र में वह भाग कब लेते हैं।