Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Bihar:राज्य सरकार ने रविवार को एक साथ कई आइएएस का तबादला कर दिया है। इस तबादले में मयंक वरवड़े को पटना का नया कमिश्नर बनाया गया है। इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार अभी तक मगध प्रमंडल के कमिश्नर रहे मयंक वरवड़े को अब पटना का कमिश्नर बना दिया गया है। मयंक के पास विपार्ड गया के अपर महानिदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार है। वरवड़े के तबादले के बाद गया के डीएम त्याग राजन एमएस अगली व्यवस्था होने तक मगध प्रमंडल के कमिश्नर के साथ ही विपार्ड गया के अपर महानिदेशक की भी जिम्मेदारी संभालेंगे।
इसके अलावा ग्रामीण विकास विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल को ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें ऊर्जा विभाग का सचिव बनाया गया है। पंकज कुमार पाल बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
अब तक पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव रही वंदना प्रेयसी का भी तबादला कर दिया गया है। वंदना प्रेयसी को उद्योग विभाग का सचिव बनाया गया है। उनके पास आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार के प्रबंध निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा। इसी प्रकार भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि को मुख्यमंत्री सचिवालय में सचिव बनाया गया है। कुमार रवि अगले आदेश तक सचिव भवन निर्माण विभाग और बिहार राज्य भवन निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
राज्य सरकार ने इनके अलावा उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक को इस्पात मंत्रालय में सचिव के पद की जिम्मेदारी दी गई है। भारत सरकार की ओर नियुक्त किए जाने के बाद नई जगह पर उन्हें योगदान की स्वीकृति दे दी गई है।