Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
अनोखा विवाह:प्यार में पागल मामी ने भांजी संग रचाई शादी, तीन साल साथ रहने के बाद लिया फैसला
Bihar:प्यार में पड़े इंसान को सही-गलत, ऊंच-नीच और अच्छाई-बुराई में फर्क समझ नहीं आता। प्रेमी के अलावा उन्हें और कुछ नहीं सूझता है। वो बस किसी भी तरह अपने प्रेमी को हासिल करना चाहते हैं। ऐसा ही एक मामला गोपालगंज जिले सेर सामने आया है। जहां भांजी के प्यार में पागल मामी ने अपने पति को छोड़कर भांजी से भागकर शादी कर ली।
सोशल मीडिया के माध्यम से घरवालों को दी गई जानकारी
दोनों ने शादी करने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से घरवालों को दी है। गोपालगंज के कुचायकोट थाना के बेलवा गांव की रहने वाली मामी-भांजी ने सभी रस्मों रिवाजों को तोड़ते हुए समलैंगिक विवाह कर लिया है।
दोनों तीन साल से एक दूसरे से करती थी प्यार
बताया जा रहा है कि ये दोनों तीन साल से एक दूसरे से प्यार करती थीं। दोनों ने सासामुसा में स्थित दुर्गा भवानी मंदिर में एक दूसरे के साथ शादी रचा कर एक साथ जीने मरने के कसमें खाई। दरअसल भांजी शोभा के प्यार में पागल मामी सुमन ने बताया कि शोभा बहुत ही सुंदर है। मुझे डर था कि इनकी शादी कही और हो जाएगी तो ये मुझे छोड़ कर चली जाएंगी। बस इसी डर से हम दोनों ने सबकुछ छोड़कर मंदिर में शादी रचा ली है।
समाज शादी को बता रहा नाजायज
वहीं पूरे बिहार में मामी और भांजी की शादी चर्चा का विषय बना हुआ है। चारों तरफ इस अनोखी शादी की चर्चा हो रही है तो, कुछ समाज के ठेकेदार इस शादी को नाजायज बताकर समाज के के खिलाफ बता रहे हैं। दोनों लड़कियों ने मंदिर में शादी करने के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर इसकी जानकारी दी। वीडियो में दोनों ने अपनी मर्जी से शादी करने व जन्मों जन्मों तक साथ रहने की बात कही है।