Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Ranchi Rims:रिम्स के जूनियर डॉक्टर का कार्य से बहिष्कार, नहीं देंगे आज मरीजों को सेवा
Jharkhand:कोलकाता के आरजीकेएमसीएच की जूनियर महिला डॉक्टर के साथ रेप कर बेरहमी से हत्या का मामला आग की तरफ फैलता जा रहा है, देश भर के डॉक्टर काम बहिष्कार कर इसका विरोध कर रहे है।वहीं यह चिंगारी अब राजधानी रांची के रिम्स अस्पताल में भी देखने को मिल रहा है. जहां जूनियर डॉक्टर द्वारा मंगलवार को कार्य बहिष्कार कर इसका विरोध किया जा रहा है. दरअसल रिम्स जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की ओर से सोमवार को बैठक की गई जिसमें फैसला लिया गया कि मंगलवार को अस्पताल में कार्य बहिष्कार रहेगा।
जेडीए अध्यक्ष अंकित कुमार ने बताया कि जूनियर डॉक्टर की ओर से ओपीडी रूटिंग सर्जरी की सेवाएं को बंद रखा जाएगा साथ ही नए मरीज भी एडमिट नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि लेकिन इन अब के बीच इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेगी।
वहीं सोमवार को हुए जेडीए की बैठक में कई अहम मुख्य मांगे सरकार के सामने पेश किया गया है।
- मामले पर सीबीआई की जांच हो
- नाइट शिफ्ट में काम करने वाले डॉक्टर के लिए वार्ड और इमरजेंसी में अलग-अलग कमरे और शौचालय की व्यवस्था होना चाहिए।
- जूनियर महिला के साथ रेप कर हत्या करने का मामला दुर्भाग्यपूर्ण है यह सुरक्षा की कमी है, इसलिए चिकित्सा अधीक्षक और अन्य संबंधित अधिकारियों को तुरंत निलंबित किया जाए।
- पूरे कॉलेज और अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए।
- अस्पताल परिसर में पूरे 24 घंटे गार्ड ओर कैफेटेरिया की होनी चाहिए व्यवस्था।