Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड की बहनों को देंगे राखी के दिन गिफ्ट, मंईयां सम्मान योजना की पहली किस्त होगी जारी
Jharkhand:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड की महिलाओं को ध्यान में रख कर शुरू की गई योजना “मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना” की पहली किस्त रक्षाबंधन के दिन जारी की जाएगी।
एक तरह से कहा जाए तो सरकार के तरफ से झारखंड की सभी महिला लाभुक को सरकार की तरफ से बतौर उपहार स्वरूप 1 हज़ार रुपए बैंक अकाउंट में भेजे जाएंगे।
राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त करने के उद्देश्य से शुरू किए गए योजना मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के अंतर्गत 21 से 50 वर्ष तक की झारखंड की रहने वाली महिलाओं को 1 हज़ार रुपए प्रतिमाह सरकार के तरफ से दिए जाएंगे।
151 महिलाओं के बैंक खाते में भेजे जाएंगे एक एक हजार
बता दे कि 19 अगस्त को रक्षाबंधन है इस दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन डीबीटी के माध्यम से 151 महिलाओं के बैंक खाते में एक एक हजार भेजेंगे। जिन लाभुकों ने अब तक बिना किसी गलती के फॉर्म भरा है उनके खाते में रक्षाबंधन के दिन 1 हजार रुपये आएंगे।
सोमवार तक 29 लाख आवेदन आ चुका हैं
इस योजना का लाभ ऐसे परिवार को दी जा रही है जिनकी वार्षिक आय 8 लाख से कम है। सरकारी आंकड़ों के मुताबित सोमवार तक 29 लाख आवेदन आ चुके थे। आवेदन आने की रफ्तार और इस योजना को मिल रहे उत्साह से हेमंत सोरेन भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। बहनों को फॉर्म भरने में दिक्कत ना हो इसको लेकर लगातार अधिकारियों को हिदायत भी हेमंत सोरेन के तरफ से दिया जा रहा है।