Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Bihar:इन दिनों चिराग पासवान का रुख कुछ बदला-बदला सा दिखाई दे रहा है. वो मोदी सरकार के फैसलों पर लगातार सवाल उठा रहे हैं. वक्फ बिल, लेटरल इंट्री, आरक्षण में वर्गीकरण और जातीय जनगणना के मुद्दे पर वो विपक्ष के साथ खड़े नजर आते हैं. ऐसे में अब खबर आ रही है कि बीजेपी की निगाह LJP(R) के सांसदों पर है।
राजद के विधायक मुकेश रौशन ने किया दावा
लोजपा (रामविलास) के तीन सांसद बीजेपी के संपर्क में हैं. और तीनों सांसद एक एक करके बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं. चिराग जी के पास अभी भी मौका है उन्हें तेजस्वी जी का साथ देना चाहिए।
27 अगस्त को एलजेपी के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. इस मुलाकात में चिराग के चचेरे भाई और पूर्व सांसद प्रिंस राज भी मौजूद थे. हाल में केंद्र सरकार के कई फैसलों पर चिराग पासवान की असहमति के बीच इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है.राजद के ऑफर को अस्वीकार करते हुए सांसद राजेश बर्मा से इस पूरे खबर का खंडन करते हुए कहा की पार्टी का हर सांसद एकजुट और चिराग पासवान के साथ है।