JSSC छात्रों ने किया पत्थर बाजी, पुलिसकर्मी घायल

Ranchi:जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के कथित पेपर लीक मामले को लेकर छात्र लगातार अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैँ। इधर, सोमवार को बड़ी संख्या में छात्रों द्वारा आयोग का घेराव किया गया। हजारीबाग से भी सैकड़ो की संख्या में छात्र यहां पहुंचे थे. वहीं आयोग और सरकार के विरोध दिन भर नारेबाजी की गई, जिसके बाद आयोग ने आंदोलन कर रहे छात्रों के डेलिगेशन को बुलाया और उनसे पेपर लीक मामले का प्रमाण जानने का प्रयास किया।इधर, छात्रों की मांग है कि परीक्षा को रद्द किया जाए।

इन सब के बिच सोमवार की रात जेएसएससी कार्यालय घेराव के दौरान छात्र उग्र हुए और पुलिस कर्मियों पर पत्थरबाजी करने लगे। जहाँ कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

बता दे कि जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा के दौरान झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए इंटरनेट सेवा बंद करवा दिया था।
जिसके बाद परीक्षा में कथित रूप से पेपर लीक होने का दावा किया जा रहा है। कई छात्रों ने इस संबंध में आयोग को सबूत भी पेश किया है।

आक्रोशित छात्र अभ्यर्थियों ने जेएसएससी कार्यालय के बाहर धरना दे रखा है। बताया जा रहा है कि छात्रों की ओर से पुलिस पर पत्थर बाजी की गई, जहाँ पूरा माहौल अफरातफरी में बदल गया।वहीं रांची पुलिस के अनुसार इस घटना में कांके थाना प्रभारी के साहू चोटिला हो गए हैं, कुछ अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

8 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off