Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
BIG BREAKING:एक दिन में दो जवानों ने किया आत्महत्या, पुलिस कर रही मामले की जाँच
Ranchi:राजधानी राँची से आज सुबह दो ऐसी घटना सामने आयी है जो सभी का दिल दहला देगा। दरअसल दो जवानो ने अलग अलग स्थानों पर आत्महत्या कर लिया यह ख़बर सुनकर सभी शौक गए हैं हालाँकि आत्महत्या करने की वजह अभी तक निकल कर सामने नहीं आयी है।
वहीं पहली घटना नगड़ी थाना क्षेत्र के सेम्बो की है, जहाँ सीआरपीएफ के एक जवान ने ड्य़ूटी के दौरान खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली।
वहीं दूसरी घटना राशि के एयरपोर्ट थाना के अंतर्गत पोखर टोली की है जहाँ NDRF के जवान ने एक पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
एक दिन में दो आत्महत्या की घटना से पूरे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है हालाँकि आत्महत्या करने की वजह अभी तक निकल कर सामने नहीं आयी है। वहीं दोनों मृतक जवानों के परिजनों से इस मामले पर पुलिस पूछताछ कर रही है।