Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
ACB की बड़ी कार्रवाई,सदर थाना के सीईओ मुंशी राम को घूस लेते रंगे हाथ किया गया गिरफ्तार
Jharkhand – एसीबी की कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार जारी है. ऐसे में रांची की एसीबी की टीम ने 02 जनवरी को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सदर थाना के सीईओ मुंशी राम को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद सीईओ मुंशी राम को एसीबी की टीम अपने साथ कार्यालय ले आई.फिलहाल यहां उनसे एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है. एसीबी को सूचना मिली थी कि सीईओ मुंशी राम वादी से जमीन के काम को लेकर घूस की मांग की थी. लेकिन वादी घूस देने को तैयार नहीं थे. ऐसे में इस मामले की शिकायत एसीबी को की गई. इसके बाद एसीबी ने इस मामले का सत्यापन कराया, इसमें घूस मांगे की बात सच पाई गई. इसके बाद एसीबी ने सीईओ मुंशी राम को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.