Nupur Sharma: नुपूर शर्मा को सिर काटने की धमकी देने वाला सलमान चिश्ती गिरफ्तार 

Nupur Sharma:बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) को सिर काटने की धमकी देने वाला  ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती (Salman Chishti) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अजमेर पुलिस ने देर रात सलमान को दरगाह के खादिम मोहल्ले में स्थित उसके घर से ही गिरफ्तार किया है।

सलमान चिश्ती (Salman Chishti) से पूछताछ जारी है। बीते दो दिनों से सलमान अपने घर से फरार था। उसका धमकी भरा वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में इसकी चर्चा चल रही थी। पुलिस पर जल्द गिरफ्तारी का दबाव बढ़ गया था। पुलिस ने सलमान चिश्ती का वीडियो सामने आने के बाद केस दर्ज कर लिया था। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि सलमान चिश्ती अभी अपने घर में मौजूद है जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि सलमान चिश्ती (Salman Chishti) पहले से हिस्ट्री शीटर रहा है। उसके खिलाफ पहले से ही 13 मुकदमे दर्ज है। सोमवार को सलमान चिश्ती (Salman Chishti)  दरगाह में अपने हुजरे में बैठकर वीडियो बनाया था जिसमें उसने नुपूर शर्मा को लेकर धमकी दी थी। इस वीडियो में उसने कहा था कि जो नुपूर शर्मा का सिर कलम करेगा उसे वो अपना मकान और रुपये देगा।

एडिशनल एसपी विकास सांगवान ने जानकारी दी कि अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में खादिम का काम करने वाले सलमान चिश्ती को पुलिस ने भड़काऊ पोस्ट और विवादित टिप्पणी सोशल मीडिया पर जारी कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सलमान से इस विषय में पूछताछ की जा रही है कि उसने यह वीडियो क्यों और कहां बनाया और इसके पीछे क्या मकसद था।

 

59 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off