Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Akshra Singh: भोजपुरी स्टार्स की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. कई लोग इन भोजपुरू स्टार्स को पसंद करते हैं. भोजपुरी गानों पर तो बिहार यूपी के ही नहीं देश के लोग भी थिरकते हैं. भोजपुरी स्टार्स भी स्टारडम का फायदा उठाकर शोज करते रहते हैं. इसमें फैन्स की भीड़ उमड़ पड़ती है.
इन शोज में स्टार्स खुद परफॉर्म करते हैं जिन्हें देखने लाखों फैन्स उमड़ पड़ते हैं. हालांकि, कई बार ज्यादा भीड़ की वजह से भगदड़ भी मच जाती है. ऐसे ही कुछ वाकये हुए जब कंसर्ट्स में भगदड़ मच गई और पूरा माहौल और मजा खराब हो गया.
हाल ही में यूपी के जौनपुर में अक्षरा सिंह के कंसर्ट में भगदड़ मच गई और लोग एक-दूसरे पर कुर्सियां बसराने लगे. 300 से अधिक बाउंसर्स और भारी-भरकम पुलिस फोर्स भी हालात को नहीं संभाल सकी. ऐसा नहीं है कि ये दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति पहली बार पैदा हुई है. इससे पहले भी कई सारे ऐसे मौके रहे हैं जब भोजपुरी स्टार्स के कंसर्ट में माहौल बिगड़ गया और भोजपुरी स्टार्स को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. आइये जानते हैं उन मौकों के बारे में जिसे स्टार्स कभी नहीं याद करना चाहेंगे.
जब अक्षरा सिंह को बीच में ही शो छोड़ना पड़ा- अक्षरा के कंसर्ट में बवाल ना हो ऐसा भला कैसे हो सकता है. बात ज्यादा पुरानी नहीं है. अक्षरा सिंह ने झारकंड मुक्ति मंच में पार्टिसिपेट किया था. इस दौरान कुछ लोगों ने अक्षरा के साथ मिसबिहेव करना शुरू कर दिया. स्थिति को काबू में लाने के लिए पुलिस ने लाठियां भी चलाईं और कई लोग इस दौरान घायल हुए.
पवन सिंह के कंसर्ट में मची भगदड़- साल 2023 मई के महीने में पवन सिंह का कंसर्ट बिहार के आरा में चल रहा था. इस कंसर्ट में कई सारे लोग अपने फेवरेट स्टार पवन सिंह का शो एंजॉय करने के लिए पहुंचे थे. लेकिन देखते ही देखते भीड़ अनियंत्रित हो गई और भगदड़ मच गइ. माहौल काफी ज्यादा बिगड़ गया और भीड़ को काबू में लाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा.
खेसारीलाल यादव के कंसर्ट में भी हुआ बवाल- बात जनवरी 2020 की है. इस दौरान खेसारी लाल यादव का कंसर्ट देवरिया में चल रहा था. इस दौरान भगदड़ मच गई और भीड़ बेकाबू हो गई. भीड़ को काबू में लाने के लिए पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी. इसके बाद कार्यक्रम को बीच में ही स्थगित करना पड़ गया.