Al-Qaeda: भारत को धमकी देने वाले जावहिरी को अमेरिका ने मार गिराया

Al-Qaeda:अमेरिका ने आतंकवादी संगठन के कर्ताधर्ता अयमान अल-जवाहिरी को मार गिराया है। अमेरिकी सेना ने ड्रोन स्ट्राइक के जरिए इस हमले को अंजाम दिया है। खुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अल-जवाहिरी की मौत की पुष्टि की है। इस मिशन की सबसे बड़ी बात तो यह रही कि अमेरिका ने बिना किसी धमाके और किसी  को नुकसान पहुंचाये बिना जावहिरी को मौत के घाट उतरा दिया। इसी तरह अमेरिका ने 9/11 के जिम्मेदार आतंकी ओसामा बिन लादेन को भी ढेर कर दिया था।

बता दें कि ये अल-जवाहिरी वहीं आतंकवादी था जिसने ठीक 55 दिन पहले भारत के कई राज्यों में बम धमाका करने की धमकी दी थी। बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा के बयान के बाद पूरे इस्लामी देशों में तो मानो आग लग गई थी। 7 जून को जवाहिरी की अगुआई वाली आतंकी संगठन अल कायदा ने भारत में आत्मघाती हमले की धमकी दी। अलकायदा ने बम धमाके कर हिंदुओ को मारकर पैगंबर की बेअदबी का बदला लेने का ऐलान किया था। इस चिट्ठी में  दिल्ली, मुंबई, यूपी और गुजरात जैसे राज्यों में हमले करने की धमकी दी गई थी।

अमेरिका ने बहुत वक्त पहले ही अल-जावहिरी की मौत का प्लान बना लिया था। जवाहिरी को अमेरिका पर 26-11 हमले के मास्टरमाइंड्स में एक माना जाता है। 31 जुलाई यानि की रविवार को जवाहिरी काबुल स्थित अपने घर की बालकनी में आया। जैसे ही जावहिरी बालकनी में दिखा, अमेरिकी सेना ने ड्रोन से अटैक कर दिया।

इसके बाद 48 घंटे तक पूरी दुनिया से अमेरिका ने इस खबर को छिपाए रखा। इस दौरान अमेरिका पूरी तरह से पुष्टि कर लेना चाहता था कि उसका ये हमला सफल हुआ या नहीं। जब पूरी तरह से अमेरिकी सेना को यह मालूम चल गया कि जवाहिरी मारा गया, तब राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रेस के जरिए पूरी दुनिया को इस ऑपरेशन की जानकारी दी।

अल-जावहिरी की मौत पर जो बाइडेन ने कहा, अब न्याय हो गया है. आतंकी जवाहिरी की मौत हो गई है। बाइडेन ने कहा, ”कोई फर्क नहीं पड़ता कितना समय हुआ, कोई फर्क नहीं पड़ता, तुम कहां छिपे हो। अगर तुम हमारे लोगों के लिए खतरा हो, अमेरिका तुम्हें खोज निकालेगा।

54 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off