Amanatullah Khan: संजय सिंह के बाद अमानतुल्लाह खान ED के रडार पर, केजरीवाल के लिए बढ़ी मुश्किल?

Amanatullah Khan: संजय सिंह के बाद अब आम आदमी पार्टी में विधायक अमानतुल्लाह खान पर ईडी का शिकंजा कस गया है. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच में आप के दिल्ली विधायक अमानतुल्ला खान पर छापा मारा.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को दिल्ली में आप विधायक अमानतुल्ला खान और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत उनके परिसरों पर छापेमारी की।

12 घंटे तक घर में रही ED

10 अक्टूबर को करीब 12 घंटे बाद ईडी की टीम अमानतुल्ला खान के घर से बाहर निकली. सुबह करीब सात बजे ईडी की टीम अमानतउल्ला खान के घर पहुंची थी.

ईडी की टीम मनी लांड्रिंग के केस की जांच कर रही है. ये जांच दिल्ली की एंटी करप्शन ब्यूरो की एफआईआर पर आगे की जा रही है.

तीन साल पुराना है मामला

एसीबी ने मामला मई 2020 में दर्ज किया था. मामला वक्फ बोर्ड के कामकाज में वित्तीय अनियमितता को लेकर मामला दर्ज किया गया है. इसके बाद एसीबी ने सितंबर 16, 2022 को अमानतुल्ल खान को गिरफ्तार किया था, करीब दो हफ्ते बाद अमानत को कोर्ट से बेल मिल गई थी

यह है आरोप

एसीबी की प्राथमिकी में आरोप लगाया गया कि खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में काम करते हुए सभी मानदंडों और सरकारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए 32 लोगों की अवैध रूप से भर्ती की. इसमें उन पर भ्रष्टाचार और पक्षपात का भी आरोप लगाया गया.

57 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off