Anant Singh: AK-47 और ग्रेनेड रखने के मामले में आरजेडी विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) हुए दोषी करार

Anant Singh:बिहार के मोकामा से आरजेडी विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) को AK-47 और ग्रेनेड रखने के मामले में दोषी करार दिया गया है। पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट के द्वारा यह फैसला लिया गया है। 2 विशेष न्यायाधीश  त्रिलोकी दुबे ने मंगलवार को अनंत सिंह (Anant Singh)  को दोषी करार दिया और इस मामले को विशेष कांड की कैटेगरी में रखा। 1 जून को इस मामले में सुनवाई की जायेगी।

16 अगस्त साल 2019 में अनंत सिंह (Anant Singh) के घर छापेमारी के दौरान AK-47, हैंड ग्रेनेड और  कारतूस बरामद किए गए थे। छापेमारी के दौरान पुलिस की टीम ने एक एके-47 राइफल, दो जिंदा हथगोले और एके-47 के 26 जिंदा कारतूस बरामद किए। एके-47 राइफल को झोपड़ी में रखा गया था। बगल की झोपड़ी से हथगोले बरामद किए गए थे।

इस मामले में अनंत सिंह (Anant Singh) के साथ-साथ दो अन्य लोगों के खिलाफ सुनवाई की गई थी। पुलिस ने अपना आरोप साबित करने के लिए अदालत में 13 गवाहों को पेश किया था।  बचाव पक्ष की ओर से 34 गवाहों का बयान करवाया गया।

तत्कालीन एएसपी लिपि सिंह ने ये दावा किया था कि उनके पास अनंत सिंह (Anant Singh)  के आवास पर हथियारों की तस्करी की पुख्ता सूचना है। इस सूचना के बाद ही पुलिस ने अनंत सिंह (Anant Singh) के घर पर छापेमारी की थी। तकरीबन 11 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद उनके पैतृक आवास से एके-47, जिंदा कारतूस और हैंड ग्रेनेड बरामद किए थे। जानकारी के मुताबिक, सुबह चार बजे पुलिस ने अनंत सिंह (Anant Singh) के आवास पर छापा मारा था। इसके बाद से ही अनंत सिंह (Anant Singh) 34 महीने से पटना के बेऊर जेल में बंद हैं।

 

61 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off