ARJUN SINGH JOINS TMC: बीजेपी को बंगाल में झटका, सांसद अर्जुन सिंह ने टीएमसी ज्वॉइन की

बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह 2019 लोकसभा चुनाव से पहले टीएमसी का दामन छोड़ भाजपा में हुए थे शामिल

ARJUN SINGH JOINS TMC: बीजेपी को बंगाल में तगड़ा झटका लगा है। बैरकपुर से साँसद अर्जुन सिंह ने पार्टी छोड़कर ममता बनर्जी की टीएमसी ज्वॉइन कर ली। अर्जुन के तीर से ममता ने बीजेपी को भारी नुकसान पहुँचाया है।

ARJUN SINGH JOINS TMC: बीजेपी को बंगाल में तगड़ा झटका लगा है। बैरकपुर से साँसद अर्जुन सिंह ने पार्टी छोड़कर ममता बनर्जी की टीएमसी ज्वॉइन कर ली। अर्जुन के तीर से ममता ने बीजेपी को भारी नुकसान पहुँचाया है। अर्जुन सिंह ने कोलकाता में पार्टी महासचिव अभिषेक बर्नर्जी की उपस्थिति में तृणमूल काँग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

गौर करें तो अर्जुन सिंह केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर कई बार अपनी नाराजगी जता चुके थे। खासकर जूट को लेकर सरकार की नीति से वो खासे नाराज बताए जा रहे थे। इसी को लेकर कई बार वो केंद्रीय मंत्रियों से अपना दुखड़ा बता चुके थे।

बीजेपी छोड़ने के बाद अर्जुन सिंह ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। अर्जुन ने भारतीय जनता पार्टी को फेसबुकिया पार्टी बताया है। साथ ही ये भी कहा है कि बड़े नेतागण एयर कंडीशन में बैठकर राजनीति कर रहे हैं। साथ ही अर्जुन ने केंद्र सरकार की नीतियों की भी आलोचना की। वहीं टीएससी की बंगाल सरकार की विकास योजनाओं की सराहना की।

बता दें कि अर्जुन सिंह जिस इलाके से साँसद हैं, वहाँ जूट की खेती करने वाले किसानों की अच्छी खासी तादाद है। इसके साथ ही यहाँ हिंदी भाषी लोग भी काफी संख्या में रहते हैं।

अर्जुन सिंह साल 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले टीएमसी में थे। वो टीएमसी के टिकट पर तीन बार विधायक रहे चुके हैं। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में वो बीजेपी के टिकट पर जीतकर संसद पहुँचे थे। उन्होंने टीएमसी के कद्दावर नेता दिनेश त्रिवेदी को हराया था।

उधर अर्जुन सिंह के टीएमसी में जाने पर बीजेपी के नेशनल सेक्रेटरी अनुपम हाजरा ने पार्टी के लिए बड़ा नुकसान बताया है।

गौर करें तो पहले बीजेपी साँसद बाबुल सुप्रियो ने पार्टी छोड़कर बीजेपी को नुकसान पहुँचाया था। अब अर्जुन ने भी साँसदी छोड़कर भाजपा को डबल चोट पहुँचाई है।

63 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off