Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
ASADUDDIN OWAISI ON CHILD: असदुद्दीन ओवैसी का ऐलान, ‘बच्चे दो ही अच्छे’ के कानून का समर्थन नहीं
ओवैसी ने कहाकि हम चीन जैसी गलती को दोहरा नहीं सकते
ASADUDDIN OWAISI ON CHILD: असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि वह ऐसे किसी कानून के समर्थन नहीं करेंगे, जिसमें दो बच्चे पैदा करने की सीमा तय कर दी जाए। ओवैसी ने कहाकि हम चीन जैसी गलती को दोहरा नहीं सकते ।
ASADUDDIN OWAISI ON CHILD: देश में बढ़ती आबादी को लेकर इन दिनों चौतरफा बहस चल रही है और एक वर्ग इस पर नियंत्रण के लिए कानून बनाए जाने की मांग कर रहा है। इस बीच एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि वह ऐसे किसी कानून के समर्थन नहीं करेंगे, जिसमें दो ही बच्चे पैदा करने की सीमा तय कर दी जाए।
ओवैसी ने एएनआई से कहा, ‘हमें चीन की गलती नहीं दोहरानी चाहिए। मैं ऐसे किसी कानून का समर्थन नहीं करुँगा, जिसमें दो ही बच्चों की नीति बनाने की बात हो। इससे देश को कोई फायदा नहीं होगा।’
इससे पहले ओवैसी ने कहा था कि जनसंख्या में इजाफे के लिए मुस्लिमों को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहिए।
ASADUDDIN OWAISI ON CHILD: एआईएमआईएम नेता ओवैसी की कहना था कि मुस्लिम समुदाय गर्भ निरोधक का इस्तेमाल करने में सबसे आगे रहा है। उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के उस बयान के जवाब में यह बात कही थी, जिसमें योगी ने कहा था कि किसी एक वर्ग की जनसंख्या ज्यादा बढ़ने से अराजकता फैल जाएगी और जनसंख्या का असंतुलन नहीं होना चाहिए।
ओवैसी ने यूपी सीएम योगी को जवाब देते हुए कहा था, ‘उनके अपने हेल्थ मिनिस्टर का कहना है कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए किसी कानून की जरूरत नहीं है। मुस्लिम ही गर्भ निरोधक उपायों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।’
We should not repeat the mistakes of China. I will not support any law that mandates 2 children only policy as it would not benefit the country. India's Total Fertility Rate is declining, by 2030 it will stabilize: AIMIM chief, Asaduddin Owaisi on population issue pic.twitter.com/b9EJ1V26zX
— ANI (@ANI) July 14, 2022
ASADUDDIN OWAISI ON CHILD: मुस्लिमों की आबादी तेजी से बढ़ने के सवाल पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था, ‘क्या मुस्लिम भारत के रहने वाले नहीं हैं? यदि हम सच्चाई देखें तो यहां के मूल निवासी आदिवासी और द्रविड़ ही हैं।
उत्तर प्रदेश में बिना किसी कानून के ही फर्टिलिटी रेट में कमी 2026-30 के बीच देखने को मिल सकती है।’ ओवैसी ने कहाकि भारत की फर्टिलिटी रेट लगातार कम हो रही है। 2030 तक इसमें स्थिरता देखने को मिलेगी। हमें चीन की गलती यहां नहीं दोहरानी चाहिए।
गौरकरें तो हालिया चर्चा योगी आदित्य नाथ के बयान से शुरू हुई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि एक ही वर्ग की जनसंख्या ज्यादा तेजी से बढ़ने पर अराजकता फैल जाएगी।
बता दें कि आबादी नियंत्रित करने को लेकर बहस लंबी है। यहां तक कि असम, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तराखंड, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में नियम लागू है कि यदि किसी के दो से अधिक बच्चे हैं तो वह स्थानीय निकाय चुनावों में नहीं उतर सकता।
बीजेपी नेता गिरिराज सिंह भी जनसंख्या को लेकर कानून बनाए जाने की मांग करते रहे हैं। हालांकि भारत सरकार की ओर से अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन हर प्लेटफॉर्म पर बहस जारी है।