Atal Bihari Vajpayee: अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की चौथी पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति समेत पीएम ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Atal Bihari Vajpayee:देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की आज चौथी पुण्यतिथि है। इस मौके पर अटल समाधि स्थल पर पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़, पीएम नरेन्द्र मोदी समेत तमाम दिग्गज नेताओं ने वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी शामिल थे। उनके अलावा लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी अपने प्यारे दिवंगत नेता को यादकर उन्हें सुमन अर्पित किए। आज ही के दिन 16 अगस्त 2018 में लंबी बीमारी के बाद अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया था। अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार देश के प्रधानमंत्री बनें। देश के प्रति उनके महत्वपूर्ण  योगदान को देखते हुए साल 2015 में उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक अलंकरण  ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया था।

अटल बिहारी वाजपेयी जी बहुत अच्छे वक्ता थे और उनकी भाषण शैली बहुत अच्छी थी। वह श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर लेते थे। वह एक कवि, और पत्रकार भी थे। अटल बिहारी वाजपेयी ने हमेशा शिक्षा, समाज, भाषा औऱ साहित्य पर जोर दिया था।

 

64 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off