Awadh Bihari Choudhary: राजद नेता अवध बिहारी चौधरी बने बिहार असेंबली के स्पीकर

Awadh Bihari Choudhary: बेहद शांत स्वभाव वाले राजद नेता अवध बिहारी चौधरी को बिहार विधानसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया है। बिहार विधानसभा के तत्कालीन अध्यक्ष विजय सिन्हा के इस्तीफे के पहले से ही इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि अवध बिहारी चौधरी विधानसभा के अगले अध्यक्ष होंगे।

Awadh Bihari Choudhary: आरजेडी नेता अवध बिहारी चौधरी विधानसभा अध्यक्ष के पद पर सर्वसम्मति से निर्वाचित हो गए। सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने उन्हें बधाई दी। इसके बाद असेंबली की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।

Awadh Bihari Choudhary: सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा नए स्पीकर अवध बिहारी चौधरी का हाथ पकड़कर सदन में स्पीकर की कुर्सी तक पहुंचाया। इसके बाद उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। इस दौरान सदन में महागठबंधन के सभी दलों और बीजेपी के विधायक मौजूद रहे। सभी ने नए स्पीकर का अभिवादन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने उन्हें बधाई दी।

Awadh Bihari Choudhary: वहीं आरजेडी नेता रामचंद्र पूर्वे बिहार विधान परिषद के उपसभापति निर्वाचित हो गए। सीएम नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी समेत अन्य सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई दी।

बता दें कि पिछले दिनों RJD ने विधानसभा अध्यक्ष के लिए उनका चयन किया था और पार्टी विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर भी लगी थी। RJD के वरिष्ठ विधायक अवध बिहारी चौधरी महागठबंधन की तरफ से विधानसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार थे।

Awadh Bihari Choudhary: गौर करें तो सदन में महागठबंधन के सदस्यों के संख्या बल को देखते हुए उनका अध्यक्ष चुना जाना पहले से ही तय था, यही वजह रही कि जब गुरुवार को इन्होंने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दर्ज किया तो इसके बाद किसी ने नामांकन दर्ज नहीं किया। और आज उनको विजयी घोषित कर दिया गया।Awadh Bihari Choudhary

अवध बिहारी चौधरी विधानसभा अध्यक्ष चुन लिए गए। 76 वर्षीय अवध बिहारी चौधरी सादगी और शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. वो सीवान से 6 बार विधायक चुने गए और लालू यादव परिवार के बेहद करीबी माने जाते हैं।

68 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off