Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Jharkhand: झारखंड के सरायकेला में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। बता दे कि हावड़ा से मुंबई जा रही मेल एक्सप्रेस ट्रेन के पांच बोगी मंगलवार की सुबह किलोमीटर संख्या 298/21 के पास बेपटरी हुई हो गई. घटना की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में लगातार पांच बार रेलवे का हूटर बजाया गया. जिसके बाद रेल मंडल में हड़कंप मच गया. वहीं रेल कर्मी और अधिकारी द्वारा आनन फानन में 4.15 में ए आर एम ई ट्रेन को रवाना किया गया। इस दुर्घटना में घायल यात्रियों को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल और खरसांवां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया जा रहा है।
सैकड़ो यात्री हुए घायल
बता दें कि हावड़ा- मुम्बई मार्ग पर चक्रधरपुर डिवीजन के बड़ाबम्बो- राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच पोटोबेड़ा गांव के समीप ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा- मुम्बई मेल दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इसमें सैकड़ों यात्रियों के घायल होने की सूचना है.जो अपडेट सामने आ रहे हैं उसके मुताबिक पोटोबेड़ा के समीप पोल संख्या 219 के समीप एक मालगाड़ी बेपटरी हुई थी। इसी दौरान टाटानगर की ओर से आ रहे हावड़ा- मुंबई मेल टकरा गई। जिससे हावड़ा मुंबई मेल के चार बोगी छोड़ 18 बोगी बेपटरी हो गई। सूचना मिली हैं कि अभी भी पांच यात्री बोगी में फंसे हुए हैं। जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
दो यात्रियों की मौत की सूचना
वहीं रेलवे के तमाम आलाधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं। सुरक्षित यात्रियों को विशेष ट्रेन से चक्रधरपुर ले जाया गया है।वहीं घायलों को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल और आसपास के अस्पतालों में ले जाया गया है।इस हादसे में दो यात्रियों के मौत की सूचना मिल रही है। बताया जाता है कि घटना के दौरान दोनों यात्री बाथरूम में थे, उन्हें गैस कटर के सहारे बाथरूम से निकल गया।
पैसेंजर ट्रेनों को किया गया रद्द
इधर रेलवे ने चक्रधरपुर से खुलने वाले सभी पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया है।मौके पर पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला के उपायुक्त भी कैंप कर रहे हैं और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा ले रहे हैं।
हेल्पलाइन नंबर किया गया जारी
मुंबई हावड़ा मेल अप दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस संबंध में राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी लेने हेतु जिला प्रशासन, सरायकेला खरसावां द्वारा निम्नवत रूप से हेल्पलाइन जारी किया जाता है:-
6204800965
8789080490