Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Bihar: दानापुर मंडल के अथमलगोला स्टेशन से कमला गंगा इंटरसिटी ट्रेन खुलने के बाद कुछ ही दूरी पर 8 से 10 की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। जिसमें बाढ़ बाजार के रहने वाले सोना व्यवसाय अथमलगोला स्टेशन के पास से अपना दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे थे। जिसके बाद वह ट्रेन से अथमलगोला से बाढ़ आ रहे थे।
हथियार से लैस अपराधियों ने ट्रेन रोककर लूट की घटना को अंजाम दिया। ट्रेन के उसे बोगी में और कई यात्रियों से लूटपाट की लेकिन जब इन्होंने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की।जिससे उनके हाथ में चोट आई है और उनका सर फट गया।
घायल अवस्था में जब वह बाढ़ पहुंचे तो इलाज करवाने अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ पहुंचे। जिसके बाद वह अपने परिजनों को इसकी सूचना दी। सोना व्यवसाय ने बताया कि उनसे दुकान के जेवरात और ₹30 हजार नगदी की लूट हुई है।कुल मिलाकर 3 लाख से ज्यादा की लूट हुई।वहीं पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है।