Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Bihar : जंगल से भटके तेंदुआ ने किसान औऱ मजदूरों पर किया हमला, गांव में मचा हड़कंप
Bihar: बिहार के बगहा से है जहाँ धनहा थाना क्षेत्र के वंशी टोला में VTR जंगल से भटके तेंदुआ ने किसान औऱ मजदूरों पर हमला कर बुरी तरह जख़्मी क़र दिया है , तेंदुए के इस हमले के बाद गाँव में अफरा तफरी का माहौल बन गया । हालांकि किसानों औऱ मजदूरों के लाठी डंडा लेकर शोर मचाने पर तेंदुआ वहां से भाग खड़ा हुआ ।
तेंदुए के इस हमले में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) मधुबनी में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि तेंदुआ नदी के रास्ते वीटीआर जंगल से निकलकर रिहायशी क्षेत्र में आया होगा।
घटना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और मामले की जांच शुरू कर दिया है । VTR के बगहा रेंजर सुनील कुमार ने बताया कि घटना स्थल पर तेंदुए के पगमार्क पाए गए हैं, जिससे लग रहा है कि हमला तेंदुआ ने ही किया है। तेंदुए को ट्रैक करने के लिए वन विभाग की टीम को लगाया गया है। तेंदुआ फिलहाल गन्ने की खेतों में छिपा हुआ है ।
VTR के बगहा रेंजर सुनील कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है कि वे फिलहाल गन्ने के खेतों की तरफ अकेले न जाएं। बच्चों को खेतों से दूर रखें और खेतों में जाने पर समूह बनाकर आवाज करते हुए जाएँ ।
बता दें की तेंदुए को जंगल की ओर भगाने समेत उसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम लगातार कोशिश कर रही है। इस बीच ग्रामीणों को सतर्क रहने और सहयोग करने की अपील की गई है। वन विभाग का कहना है कि जल्द ही तेंदुए को रेस्क्यू कर लिया जाएगा। फिलहाल बड़े पैमाने पर टीटी पीपी टीम की तैनाती की गई है, और पूरे मामले की जांच की जा रही है। फ़िलहाल कुछ महिनों से इस क्षेत्र में तेंदुए की चहलकदमी बढ़ी हुई है। कई दफा तेंदुआ गंडक नदी किनारे पीपी तटबंध पर भी दिखाई दिया था ।