Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Bihar Alcohol: बिहार में एक लंबे वक्त से शराबबंदी कानून जारी है लेकिन इसके बावजूद धड़ल्ले से शराब का कारोबार जारी है। राज्य में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई है। वैशाली में तीन लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है। महुआ में भी एक अन्य शख्स की मौत की खबर है। इसका कारण जहरीली शराब बताया जा रहा है। इनके साथ शराब पार्टी करने वाले एक अन्य शख्स की भी तबीयत बिगड़ गई। वहीं छपरा में 13 की मौत जहरीली शराब पीने के कारण हुई है जबकि कुछ लोगों की तो आंखों की रोशनी चली गई है।
छपरा में जहरीली शराब के कारण 13 लोगों की मौत हो गई। 20 अन्य लोग भी शराब पीने के बाद बीमार पड़े, इनमें से 15 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई। इनका इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है। छपरा के मकेर थाना अंतर्गत नोनिया टोला गांव के तीन दर्जन से अधिक लोगों ने गांव में चल रहे कुल देवी की पूजा के अवसर पर नकली शराब का सेवन किया था। इस मामले में अब तक छपरा से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो जहरीली शराब का कारोबार कर रहे थे।
छपरा के डीएम राजेश मीणा ने कहा कि पीड़ित परिवार के घर मेडिकल टीम गई है और ब्रेथ एनालाइजर से जांच हो रही है। आसपास के पंचायतों में मॉनिटरिंग की जा रही है। एक्साइज विभाग और पुलिस की रेड जारी है। डीएम ने कहा कि मृतक के परिजनों को मुआवजा नहीं मिलेगा। शराब पीना गैरकानूनी है यहां शराबबंदी है।