Bihar Crime: बिहार में बेखौफ हुए अपराधी, पटना में लूटपाट कर सेना के जवान की गोली मार की हत्या

Bihar Crime: बिहार में एक बार फिर से अपराधी बेखौफ हो गए हैं। ताजा सनसनीखेज का मामला राजधानी पटना से सामने आ रहा है। अपराधियों ने लूटपाट करने के बाद सेना के जवान की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस मामले की तलाश में जुटी हुई है। घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये घटना बुधवार की रात करीबन ढ़ाई बजे के आसपास की है। कंकड़बाग थाना इलाके के ओल्ड बायपास स्थित चंदन ऑटोमोबाइल्स के पास सेना के जवान बबलू कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि बबलू कुमार ढ़ाई बजे रात में बाइक से पाटलिपुत्र स्टेशन की ओर जा रहे थे। इसी बीच अपराधियों ने लूटपाट करने के इरादे से उन्हें रास्ते में रोक लिया। जब बबलू ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उनके सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी।

बबलू कुमार के पिता अमरनाथ यादव ने बताया कि बबलू कुमार गुहाटी में तैनात थे और पटना में अपने बेटे का सेंट्रल स्कूल में एडमिशन करवाने आए थे। मृतक जवान के शव को आर्मी ऑफिस दानापुर में रखा गया है। परिजनों ने बताया कि जिस वक्त ये घटना घटित हुई उस वक्त बबलू कुमार पाटलिपुत्र से गुवाहाटी के लिए राजधानी एक्सप्रेस पकड़ने बाइक से जा रहे थे।

बबलू कुमार बाइक के पीछे बैठे हुए थे जैसे ही गोली लगी वो नीचे गिर गए। बाइक चला रहा शख्स डर की वजह से वहां से भाग गया। जब वह बाइक घुमाकर वापस वहां पहुंचा तो देखा कि बबलू की गोली लगने से मौत हो चुकी है। इसके बाद उसने बबलू के घरवालों को इस घटना की सूचना दी

54 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off