Bihar: जीतनराम मांझी ने कहा, थोड़ी-थोड़ी शराब पीना गलत नहीं, डॉक्टर भी पीने की सलाह देते हैं

Bihar:राज्य में जारी शराबबंदी कानून को लेकर एक बार फिर से पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतनराम मांझी ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने अपनी ही सरकार के द्वारा बनाई  गई शराबबंदी नीति पर विरोध जताते हुए कहा कि शराबनीति के कारण गरीब अधिक त्रस्त हैं। अगर शराब थोड़ी-थोड़ी पी जाए तो वह दवा का काम करेगी अधिक ली जाए तो शरीर को हानि पहुंचायेगी।

बुधवार को मीडिया कर्मियों से बात करते हुए जीतनराम मांझी ने कहा कि डाक्टर भी थोड़ी सी शराब दवा के रूप में लेने के लिए बोलते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे वर्ग के भी लोग शुरू से ही शराब बनाने के काम में रहे हैं लेकिन मैंने अपनी जिंदगी में कभी भी शराब को हाथ नहीं लगाया।

मांझी ने कहा कि शराबबंदी के कारण लाखों लोग अभी भी जेल में सजा काट रहे हैं जिसके कारण गरीब और कमजोर तबके के लोगों को अभी भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मैं तो शुरू से ही कुछ मुद्दों पर सरकार से अलग राय रखता हूं। उन्होंने कहा कि मेरे साथ विपक्ष को भी आगे आना चाहिए ताकि सरकार को लगे कि शराबबंदी से गरीब लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

 

52 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off