BIHAR: सांसद पप्पू यादव ने जदयू पर जमकर हमला बोला,धमकी प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की मांग

पूर्णिया: सांसद पप्पू यादव ने आज जदयू पर जमकर हमला बोला । उन्होंने बिना नाम लिए हुए जदयू के प्रवक्ता एक मंत्री और एक पूर्व सांसद पर 10-10 करोड रुपए मानहानि का मुकदमा करने की बात कही । साथ ही धमकी प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की बात कही । उन्होंने कहा कि धमकी प्रकरण को लेकर लोकसभा स्पीकर और गृह मंत्री को वह पत्र भेज दिए हैं । सांसद पप्पू यादव ने इन नेताओं को एनसीसी डॉग और छिपकली तक की संज्ञा दे डाली । उन्होंने कहा कि इन तीनों नेताओं से ज्यादा वफादार उनके घर का एनसीसी डॉग है । जिनके जुबान पर गाली गलौज ही रहता है । यह गलीबाज़ मंत्री भी है जो बातें कम और गली ज्यादा बकते हैं । जबकि यह सभी गलती से जनप्रतिनिधि बन गए हैं । उन्होंने कहा कि भगवान उन्हें बुद्धि दे कि उनके जुबान में अच्छे शब्द निकले । धमकी मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी पर पप्पू यादव ने कहा कि आखिर गिरफ्तार व्यक्ति को थाने से बेल कैसे मिल गया । जिस पार्क में दोनों की मुलाकात हुई थी उस का सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल डिटेल्स क्यों नहीं निकल गया ।

38 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off