Bihar news:सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग शुरू, घंटे से लाइन में लगे नियोजित शिक्षक परेशान

Bihar:सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग आज से शुरू हो गई है, साक्षमता परीक्षा पास कर चुके 1.87 लाख नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग होनी है । पटना के डीआरसीसी कार्यालय में सुबह 9:30 बजे से ही नियोजित शिक्षकों के पहुंचने का सिलसिला जारी है, काउंसलिंग के लिए पांच काउंटर बनाए गए हैं जिस पर नियोजित शिक्षक लाइन में लगकर काउंसलिंग करवा रहे हैं, खुद पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार एक-एक चीजों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं और जहां पर गड़बड़ी दिख रही है उसको दुरुस्त करने की कोशिश भी कर रहे हैं, वहीं कई शिक्षकों ने बताया कि घंटे से इंतजार कर रहे हैं लेकिन कुछ टेक्निकल इशू के कारण अब तक काउंसलिंग नहीं हो सका है। वहीं पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि पांच काउंटर बनाया गया है जिस पर कैंडिडेट जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा रहे है, काउंटर पर पहुंचने से पहले बायोमेट्रिक के जरिए नियोजित शिक्षकों की अटेंडेंस बनाई जा रही है, जितने बजे का स्लॉट मिल रहा है उससे आधे घंटे पहले शिक्षकों को पहुंचना है । आज पहला दिन है इसलिए विभाग ने संख्या भी नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग के लिए कम निर्धारित की है, पटना में आज 150 कैंडिडेट का काउंसलिंग होना है।

 

 

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off