Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Bihar:बक्सर जिले के ब्रह्मपुर रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर द्वारा नशे की हालत में चिकित्सा प्रभारी से मारपीट करने का मामला समाने आया ।जिसकी सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने डॉक्टर को अपने कब्जे में ले मेडिकल कराया तो नशे की पुष्टि पाया गया।जिसपर नशेड़ी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया गया की डॉक्टर अमित कुमार शराब के नशे में चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर गोपाल कृष्ण यादव से पीछे के एटेंड्स को बनाने को लेकर दबाव बना रहे थे।जिसे प्रभारी चिकित्सक द्वारा माना कर दिया गया।जिसपर डॉक्टर अमित कुमार चिकित्सक प्रभारी के साथ मारपीट करने लगे।जिसका बचाव करते हुए अन्य कर्मियो द्वारा इसकी सूचना डायल 112 को दी गई।जिन्होंने नशे में धुत डॉक्टर को अपने कब्जे में ले लिया।
चिकित्सा प्रभारी डॉ गोपाल कृष्ण यादव आर्मी में भी अपनी सेवा दे चुके हैं। फिलहाल ब्रह्मपुर रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में चिकित्सा प्रभारी के के पद पर कार्यरत है। जिसके द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की डॉक्टर अमित कुमार मेरे पास आए इस वक्त नशे की हालत में थे।जिनके द्वारा कहा गया की पूर्व मैं जितने दिन अप्सेंट रहा हूं।उसको बना कर प्रजेंट दिखा दीजिए।ये गलत काम करने से मैने माना किया। पहले तो गाली दिए उसके बाद मारपीट पर उतारू हो गए।जिसके बाद सूचना पुलिस को दिया। इसके बाद पुलिस के मौजूदगी में मेडिकल कराने पर शराब पीने की पुष्टि हुई है जिसने 73.9 अल्कोल्ल पाया गया है।
ब्रम्हपुर थाना पुलिस सरकारी अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक के आवेदन के आधार पर भी करवाई में जुटी हैं.