Bihar Political Crisis: बिहार में 15 अगस्त से पहले टूट सकता है जेडीयू और बीजेपी का महागठबंधन 

Bihar Political Crisis:बिहार की राजनीतिक में इन दिनों हलचल जारी है। संभावनायें जताई जा रही है कि 15 अगस्त से पहले बिहार में जेडीयू और बीजेपी की महागठबंधन वाली सरकार टूट सकती है। राष्ट्रीय जनता दल के सूत्रों के द्वारा यह दावा किया गया है। यदि किसी हालत में यदि नया गठबंधन बनता है तो नीतीश कुमार के साथ 150 अधिक विधायकों का समर्थन रहेगा।

बिहार में महाराष्ट्र का फार्मूला दोहराया जा सकता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसी बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोने के जरिए बातचीत की है। हालांकि ये सामने नहीं आया है कि दोनों नेताओं के बीच किस मुद्दे पर बात हुई है। बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने जानकारी दी है कि आधिकारिक तौर पर स्वतंत्रता दिवस से संबंधित कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए पटना जा रहे हैं।  लेकिन सूत्रों का कहना है कि वह बिहार में तेजी से बदलते हालात पर भी नजर आ रहे हैं। इससे विपक्षी पार्टियों के साथ जेडीयू के भविष्य में गठबंधन को लेकर अफवाहों को और हवा मिल रही है।

बदलते राजनीतिक सियासी समीकरण के बीच कल यानि की 9 अगस्त को जेडीयू और आरजेडी ने विधानसभा मंडल में बैठक बुलाई है। मंगलवार को सुबह 9 बजे आरजेडी विधानमंडल दल की बैठक राबड़ी आवास में होगी तो वहीं, 11 बजे जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक होगी।

 

51 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off