Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
बांग्लादेश में हिंसक झड़प के बाद बिहार के राजनीति तेज, पक्ष-विपक्ष एक दुसरे के खिलाफ दे रहे बयान
Bihar:आरक्षण को लेकर बांग्लादेश में हुए हिंसक झड़प के बाद हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर सियासत गर्म और तेज दिखाई दे रही है। कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद के बयान पर अब बिहार सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने विरोध जताया है।
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बयान को लेकर राजनीतिक तेज हो गई है दरअसल गुरुवार को पूर्व डिप्टी सीएम सह विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सलमान खुर्शीद ने जिस प्रकार से देश विरोधी बयान दिया है , वह दुर्भाग्यपूर्ण है। वो बंगलादेश की तुलना भारत से कैसे कर सकते है। बंगलादेश मे जो स्थिति बनी हुई है वह भारत में कभी नहीं बन सकती है। भारत में हम लोग सभी धर्म और जाति को एक साथ लेकर चलने का काम करते है। उन्होंने आगे कहा की बांग्लादेश में जिस प्रकार हिंदू पर अत्याचार हो रहा है! वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। सलमान खुर्शीद जैसे लोग कहीं ना कहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश के समर्थक है और राष्ट्र विरोधी बयान दे कर राष्ट्र विरोधी ताकत को मजबूत करने का काम कर रहे है।
मालूम हो कि सलमान खुर्शीद ने कहा था कि बांग्लादेश में जो हो रहा है वह यहां भी हो सकता हैं।