Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Bihar poltical:आरक्षण पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बड़ा बयान, कहा जब तक जिंदा हूँ आरक्षण को खतरा नहीं
Bihar:केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है, पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में अभिनंदन समारोह में मंच से बयान देते हुए चिराग पासवान ने कहा जो लोग हम लोगों को डरा कर बांटने का प्रयास करते हैं , कभी आरक्षण का डर दिखा कर तो कभी संविधान का डर दिखाकर…मैं अपने पिता रामविलास पासवान के संघर्षों की कसम खाकर कहता हूं ये वादा कर के जाता हु की जब तक चिराग पासवान जिंदा है ना आरक्षण को कोई खतरा है और ना संविधान को।
चिराग ने कहा जिस दिन मुझे लगेगा की गठबंधन में मेरे लोगों के साथ अन्याय हो रहा है या गठबंधन में हम लोगों की बातों को सुना नहीं जा रहा तो मेरे पिता ने भी 1 मिनट नहीं सोचा था मंत्री पद को लात मारने से पहले…अगर मुझे भी लगेगा तो किसी लालच में नही रहूंगा।