Bihar: बिहार (Bihar) में चाइनीज ऐप से वसूली जा रही है फिरौती की रकम

Bihar:बिहार (Bihar) में अब रंगदारी और फिरौती के लिए नए तरीके अजमाए जा रहे हैं। यहां साइबर सेल से बचने के लिए अपराधी फिरौती की रकम चाइनीज ऐप के जरिए वसूल कर रहे हैं। इस ऐप का इस्तेमाल करके लोगों के बैंक खाते से लाखों रुपये की रकम उड़ा ली जाती है। पुलिस की साइबर सेल चाइनीज ऐप की पहचान नहीं कर पा रही है।

वाईफाई से भी कनेक्ट करके चाइनीज ऐप से कॉल कर सकते हैं। अपराधी जो चाहेगा वो नंबर ही फोन रिसीव करने वाले के मोबाइल में नजर आएगा। ऐसे कॉल को ट्रेस करना भी मुश्किल है और रिटर्न कॉल भी नहीं हो पाता। इस चाइनीज ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अपराधी जैसा चाहेगा वो नंबर ही फोन रिसीव करने वाले के मोबाइल में नजर आयेगा। ऐसे कॉल को ट्रेस करना भी मुश्किल है और रिटर्न कॉल भी नहीं हो पाता।

पुलिस साइबर सेल और डीआईयू (डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस यूनिट) के अधिकारियों ने जानकारी दी कि   बीते 10 मई को अहियापुर में रॉकी नाम के एक लड़के का किडनैप हो गया था। अपराधियों ने लड़के के पिता से चाइनीज ऐप का इस्तेमाल करते हुए 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। अहियापुर में ही फरवरी 2022 में चावल कारोबारी को अपराधियों ने चाइनीज ऐप का इस्तेमाल करके कॉल किया और उससे रंगदारी मांगी थी। इस फोन को अभी तक ट्रेस नहीं किया जा सका है।

 

58 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off