Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Bihar_Nitish_BJP: बिहार में बीजेपी बढ़ा रही है जेडीयू की टेंशन, नीतीश के नालंदा में लगाएगी सेंध
Bihar_Nitish_BJP: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में बीजेपी सेंध लगाने की तैयारी में जुट गई है. बीजेपी के अभियान ‘अब और नहीं’ से कहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टेंशन न बढ़ जाए. पार्टी के वरिष्ठ नेता ई. प्रणव प्रकाश छह नवंबर को बिहार शरीफ में ‘अब और नहीं’ अभियान का शुभारंभ करेंगे. इस अभियान में काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे.
इसकी शुरुआत बिहार शरीफ से होगी. जिले के विभिन्न प्रखंड में यात्रा पहुंचेगी. अभियान के जरिए संवाद यात्रा राजगीर, गिरियक, पावापुरी, अस्थावां, रहुई, हरनौत समेत अन्य इलाकों में जाएगी जिसको लेकर जोर-जोर से तैयारी चल रही है.
ई. प्रणव प्रकाश इस अभियान से लोगों के बीच जाकर बताया जाएगा कि अभी भी नालंदा में युवाओं, किसानों, मजदूरों, महिलाओं, कामगारों एवं अन्य समूह में रोष और असंतोष बढ़ता जा रहा है. एक तरफ योजनाओं और अवसरों की बात होती है तो वहीं दूसरी ओर समुचित तरीके से इसका क्रियान्वयन न होने के कारण असंतोष की भावना पैदा होती है. इन्हीं संदर्भ में इस अभियान की शुरुआत हो रही है.
वोटरों को गोलबंद करने के लिए हो सकता है अभियान
वहीं दूसरी ओर बताया जाता है कि आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर वोटरों को गोलबंद करने के लिए भी इस अभियान की शुरुआत की जा रही है. ई. प्रणव प्रकाश पहले आम आदमी पार्टी से नालंदा लोकसभा से चुनाव लड़ चुके हैं. आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह अभियान महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
प्रणव प्रकाश ने बिहार सरकार पर साधा निशाना
बिहार शरीफ के आईएमए हॉल में शनिवार (04 नवंबर) को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ई. प्रणव ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि बिहार का यह दुर्भाग्य है कि योजनाएं सही तरीके से धरातल पर नहीं उतर पाती हैं. अफसरशाही और भ्रष्टाचार ने बिहार की पूरी व्यवस्था को जकड़ कर रखा है. कुछ कामों में थोड़ी प्रगति दिखती है जैसे केंद्र सरकार की सहायता से सड़क निर्माण में काफी सुधार हुआ है. रेल की स्थिति बेहतर हुई है. नए हवाई अड्डे बनाए गए हैं.